Weather Update Today: इन पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, तमिलनाडु में स्कूल- कालेज बंद
weather update today 1 november 2022 देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरु हो गई है। वहीं उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखा रहा है। जानें- आज का मौसम?
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 03:04 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देशभर के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में ठंड के बीच बारिश (Rain Alert) के आसार हैं तो वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्कूल-कालेज बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 1 नवंबर 2022 को तमिलनाडु, केरल सहित 5 राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है। राज्य में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम ने आज 5 राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) की अलर्ट जारी किया है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी तथा उसके साथ साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश या एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश दे सकता है। पंजाब के कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होगी परंतु हरियाणा दिल्ली उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है। पश्चिम भारत में उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय रहेगा।
वहीं, दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का कहर बढ़ता जा रहा है। कई इलाकों का AQI बहुत खराब कैटेगरी में है। मौसम विभाग के मुताबिक, धीरपुर (दिल्ली ) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 594 पहुंच गया है। वहीं, देश के निचले इलाकों में पूर्वोत्तर मॉनसून दस्तक दे रहा है। आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल।यह भी पढ़ेंः दमघोंटू बनी हुई है दिल्ली-NCR की हवा, एयर क्वालिटी में सुधार के अभी नहीं आसार