Weather Update Today: यूपी सहित इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद, ट्रेनें प्रभावित
Weather Update Today 10 October 2022 मौसम विभाग ने आज यानी 10 अक्तूबर 2022 के लिए नया पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के मुताबिक उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित दिल्ली और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आज गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 10:34 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मानसून देश के कई राज्यों से विदा हो चुका है लेकिन चक्रवात नोरू के कारण पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार 10 अक्टूबर 2022 को यूपी, उत्तराखंड सहित 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्य बारिश की संभावना है। कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार है।
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज पश्चिम यूपी में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ सहित कई जिलों में आज स्कूल बंद कर दिया गया है। पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश के कारण यूपी की कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनीं हुई है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर 34 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा दक्षिण के भी कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों बारिश जारी रहने का अनुमान है।
23 राज्यों में आज येलो अलर्ट, भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक व पूर्वोत्तर के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में आज तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश व कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। 23 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में बारिश का कहर, यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद, दिल्ली में टूटा 15 साल का रिकार्ड
यूपी के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, अलीगढ़, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, हापुड़, हरदोई, भदोही, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महामयानगर, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अमेठी, औरैया, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी और उन्नाव में भारी बारिश होगी।