Weather Update Today: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update Today 11 october 2022 देश के कई राज्यों में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार है।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 10:43 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , बिहार, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। तेज बारिश को देखते हुए IMD ने 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण इन दिनों बारिश हो रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की मौत हुई है। स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से महाराष्ट्र से लेकर देश के पूर्वी हिस्से का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में गरज-चमक व तेज हवा के साथ कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम व कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 राज्यों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।दिल्ली की बारिश ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने के ही आसार, गर्मी से राहत व ठंडक रहेगी बरकरार, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना। दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है।
यह भी पढ़ेंः अक्टूबर में क्यों जमकर बरस रहे बादल, कब तक मिलेगी राहत; जानें- मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान
उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी आफत की बारिश
उत्तर प्रदेश में बिन मौसम शुरू हुई बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। 11 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम की ओर 62 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।यूपी में आज भी स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा 11 अक्टूबर के लिए भारी बारिश की जारी चेतावनी देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बोर्ड के सरकारी और निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। यह आदेश सभी शिक्षा मंडलों के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए था, जहां अधिकांश जिलों में सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था, वहीं अलीगढ़ में 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने तक का आदेश है। यह भी पढ़ेंः 10 दिनों में ही टूटा आठ वर्ष पुराना बारिश का रिकार्ड, 62 जिलों में अलर्ट जारीउत्तराखंड में भारी बारिश की पूर्वानुमान
उत्तराखंड में वर्षा का दौर अभी एक-दो दिन जारी रह सकता है। राज्य से अभी मानसून की विदाई में तीन से चार दिन और लग सकते हैं। 11 अक्टूबर शाम तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। यह भी पढ़ेंः बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश के आसार, पटना के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टमप्र में अगले दो-तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश में बारिश (Madhya Pradesh Rains)का सिलसिला इस साल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विभिन्न मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। हालांकि, सुबह के समय विभिन्न जिलों में तेज धूप व गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान पर बने चक्रवात के कारण अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। इस वजह से दो-तीन दिन तक झमाझम वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को इंदौर संभाग के अनेक स्थानों में एवं सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल के कुछ स्थानों में वर्षा होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी। जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, चंबल के इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।