Weather Update today: उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
Weather Update today देश में इस समय मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरह जहां उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है तो वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आइए जानते हैं मौसम का हाल...
By Achyut KumarEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Weather Update Today, Weather Forecast: उत्तर भारत में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। नई दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला।
दिल्ली का आज का मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 370 के पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तीन और चार नवंबर को सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा, जबकि 5 से 7 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे।
तमिलनाडु में आज भी बंद रहेंगे स्कूल
तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चेन्नई का हाल तो और भी बुरा है। भारी बारिश के कारण चेन्नई समेत रानीपेट, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, कांजीपुरम, विलुपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
सामान्य से अधिक रहेगा रात का तापमान
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। विभाग ने बताया कि देश के अधिकांश इलाकों में नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। वहीं, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।
#WATCH उत्तराखंड: धारचूला के निचले इलाकों में बारिश के बाद कल शाम से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। pic.twitter.com/ApS5FJH5ZL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2022