Weather Update: दिवाली पर झारखंड में होगी बारिश, यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का अपडेट
Weather Update Today 22 October मौसम विभाग के अनुसार धनतेरस दिवाली और कालीपूजा के दिन कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है। दिल्ली में भी तापमान गिर सकता है।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 09:14 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने लगा है। कई जगह ठंड की आहट होने लगी है। सुबह में ही अब तेज ठंडी हवाएं भी चलने लगी है। वैसे तो हर ओर त्योहारों की धूम है, लेकिन कई राज्यों में बारिश मजा खराब कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार धनतेरस, दिवाली और कालीपूजा के दिन कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।
दिल्ली और यूपी में गिरेगा तापमान (Delhi ka Mausam)
दिल्ली में दिवाली के बाद ठंड और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, प्रदूषण बढ़ने से शनिवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। हवा की गति कम व वातावरण में धूल कण के कारण प्रदूषण बढ़ने की है संभावना। वहीं, यूपी में मौसम साफ रहने वाला है, हालांकि तापमान गिरने से यहां भी ठंड बढ़ेगी।
आज भी कई जगह होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet Weather) के अनुसार आज भी महाराष्ट्र, कर्नाटक में तेज बारिश जारी रहेगी। वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कई इलाकों में तो 25 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है।