Weather Update Today: दिल्ली-यूपी में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जताई बारिश की संभावना; जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
बीते दिन (सोमवार) दिल्ली में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। तेज हवाओं बूंदाबांदी और कहीं हल्की वर्षा से सोमवार को दिन भर दिल्ली में मौसम सुहावना रहा। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी बौछारें पड़ने की संभावना है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। तेज हवाओं, बूंदाबांदी और कहीं हल्की वर्षा से सोमवार को दिन भर दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहा। दिल्ली वासियों को न सिर्फ उमस भरी गर्मी से राहत मिली, बल्कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
नोएडा में चार दिनों तक तेज बारिश के आसार
नोएडा में पांच दिनों से आसमान में काले बादल छाने के बाद भी बरस नहीं रहे थे। सोमवार को भी धूप-छांव का खेल देखने को मिला। जिसके बाद दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। बीते दिन नोएडा में 2 एमएम की बारिश दर्ज की गई। बारिश से अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट हुई।
सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आने वाले चार दिनों में मौसम विभाग ने यहां तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश से नोएडा की हवा में भी सुधार हुआ है।
यूपी के मौसम का हाल
IMD के अनुसार 7 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर बारिश के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है।
वहीं, 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 9 अगस्त को भी प्रदेश के पश्चिमी एवं पूर्वी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
10 अगस्त को यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 11 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।