Move to Jagran APP

Weather Update Today: दिल्ली-यूपी में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने जताई बारिश की संभावना; जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

बीते दिन (सोमवार) दिल्ली में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। तेज हवाओं बूंदाबांदी और कहीं हल्की वर्षा से सोमवार को दिन भर दिल्ली में मौसम सुहावना रहा। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी बौछारें पड़ने की संभावना है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 06 Aug 2024 08:10 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-यूपी में होगी बारिश, झारखंड में भी जारी हुई येलो अलर्ट (फाइल फोटो)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। तेज हवाओं, बूंदाबांदी और कहीं हल्की वर्षा से सोमवार को दिन भर दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहा। दिल्ली वासियों को न सिर्फ उमस भरी गर्मी से राहत मिली, बल्कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

नोएडा में चार दिनों तक तेज बारिश के आसार

नोएडा में पांच दिनों से आसमान में काले बादल छाने के बाद भी बरस नहीं रहे थे। सोमवार को भी धूप-छांव का खेल देखने को मिला। जिसके बाद दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। बीते दिन नोएडा में 2 एमएम की बारिश दर्ज की गई। बारिश से अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट हुई।

सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आने वाले चार दिनों में मौसम विभाग ने यहां तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश से नोएडा की हवा में भी सुधार हुआ है।

यूपी के मौसम का हाल

IMD के अनुसार 7 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर बारिश के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है।

वहीं, 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 9 अगस्त को भी प्रदेश के पश्चिमी एवं पूर्वी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

10 अगस्त को यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 11 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बिहार में भी होगी बारिश

पटना समेत बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 8 अगस्त के बीच बिहार समेत छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के 30 जिलों में मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा के आसार है।

वहीं, 6 जिलों के गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

झारखंड में येलो अलर्ट जारी

यूपी ही नहीं झारखंड में भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।

IMD ने आज अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 6 और 7 अगस्त को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्की बारिश और 8-11 अगस्त तक राज्य में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में भी बारिश की वजह से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3-4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

IMD के अनुसार अगले चार-पांच दिन उत्तराखंड के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। इसके साथ ही राज्य के दो जिलों देहरादून और बागेश्वर में मंगलवार से भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। IMD ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल पहाड़ों की यात्रा करने से बचें।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather: आज भी मौसम सुहावना रहने की संभावना, बारिश का अलर्ट; जानिए IMD का अपडेट

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में 8 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, आज 6 जिलों में होगी झमाझम बारिश ;पढ़ें IMD का अपडेट