Weather Update: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल
Today Weather Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई। दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है। इधर आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बरघाट में 24 सेमी और ओडिशा के देवगांव में 19 सेमी बारिश हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 16 Sep 2023 06:52 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Today Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई। सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए रहे। बीते दिन दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली। राजधानी में आज भी बारिश होने के आसार हैं।
देश के कई हिस्सों में हुई बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बरघाट में 24 सेमी और ओडिशा के देवगांव में 19 सेमी बारिश हुई है। इसके अलावा उन्होंने कई जगहों के लिए चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में छाए रहे बादल, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज और रेड अलर्ट
आज की सर्वाधिक वर्षा (देशभर में) पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। बरघाट में 24 सेमी तथा देवगांव में 19 सेमी वर्षा हुई है। वर्षा के इस मौसम में जल भराव एवं कच्चे रस्ते वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। pic.twitter.com/SXKAx8HbSB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 15, 2023
यूपी में आईएमडी ने जारी की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर तक बारिश हो सकती है। हालांकि, कानपुर, लखनऊ सहित कई जिलों में शुक्रवार की सुबह उमस भरी रही। इसके अलावा कुछ जिलों में सुबह से बादल छाये रहे। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।
बिहार में कब होगी बारिश?
बता दें कि बिहार में मानसून कमजोर पड़ चुका है, जिसका प्रभाव अब बारिश पर देखने को मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों तक पटना सहित कई जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है। बीते दिन राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।यह भी पढ़ेंः Weather Bihar: पटना सहित विभिन्न जगहों पर होगी छिटपुट वर्षा, 19 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी