Weather Update: होली से पहले मौसम की लुका-छिपी, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान तो इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
बढ़ रही गर्मी लोगों को परेशान करेगी तो वहीं पूर्वी मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय भारत में आंधी बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 19 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का बारिश का अलर्ट भी जारी किया है जिसके अनुसार कहीं छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: होली से पहले ही उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दोपहर में धूप रहने के कारण तापमान में वृ्द्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अब गर्मी का एहसास भी होने लगा है। हालांकि, सुबह-शाम थोड़ी ठंड बनी हुई है जो धीरे-धीरे खत्म हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली- NCR का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं।
अगले 5 दिनों का IMD का अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश
कहीं बढ़ रही गर्मी लोगों को परेशान करेगी तो वहीं, पूर्वी मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय भारत में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 19 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार कहीं-कहीं छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम और बिहार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
आज दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिल्ली-NCR का आसमान साफ रहेगा। दिन भर धूप खिली रहेगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रह सकता है। उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर आज बारिश हो सकती है। पूर्वी यपी में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के भी पूरे आसार हैं।