Weather Update Today: दिल्ली में सुबह ही छाया अंधेरा, UP में भी बरसे बादल; इन राज्यों में IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update Today मानसून की बारिश से दिल्ली - UP समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में मानसून की बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार तक बारिश का दौर जारी है।
कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना हुआ है। आज 13 जुलाई को दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश से मौसम बहुत ही सुहावना हो गया। इससे दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
अगले 5 दिन कहां-कहां होगी बारिश?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना है।'IMD की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 16 जुलाई तक गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना में 'भारी वर्षा' का अनुमान जताया है। आंध्र प्रदेश में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की उम्मीद है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Janpath pic.twitter.com/3WGD6FfaRh
— ANI (@ANI) July 13, 2024
राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह बारिश
राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह भारी बारिश हुई। वहीं, 13 जुलाई की सुबह-सुबह वित्तीय राजधानी मुंबई में भारी बारिश हुई। IMD के अनुसार, आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने के अनुमान है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: आज नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल? पढ़ें