Weather Update: थम गया बारिश का दौर, अब दिल्ली-UP और पंजाब समेत इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग; IMD का अलर्ट
देश के कई हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे है। कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं चिलमिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार 16 मई से पंजाब हरियाणा दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में दोबारा से लू का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं आज ओडिशा तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: बारिश का दौर थम चुका है और अब तेज-चिलमिलाती धूप लोगों को दोबारा से परेशान करने वाली है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। हालांकि, इस बीच कई इलाकों में बारिश का दौर भी जारी रहेगा।
दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गोवा में फिर से गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई से इन 9 राज्यों में एक बार फिर लू चलेगी। वहीं, आज यानी 15 मई को ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश जैसा मौसम बना रहेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। भीषण गर्मी के बीच तेज हवाएं भी चल सकती है। इस हफ्ते की बात करें तो दिल्ली का तापामन 41 से 44 डिग्री तक रहेगा। अगले तीन दिनों के बीच गर्मी और बढ़ सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में तीन डिग्री का इजाफा होकर अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।यूपी-बिहार का भी बुरा हाल
उत्तर प्रदेश में गर्मी लोगों को आने वाले दिनों में और सताएगी। अगले तीन दिनों में तापमान और ऊपर चढ़ेगा। मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 मई को अधिकतम तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और लू चलने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, बिहार में भी मौसम अचानक करवट लेगा। कल यानी 16 मई को पटना सहित दक्षिणी भागों में गर्म हवा चलने के आसार है। बिहार का अधिकतम तापमान तीन से चार दिनों के दौरान तीन-चार डिग्री बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather : बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, 24 घंटे में तीन डिग्री तक चढ़ा पारा; इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी