Weather Update: वायनाड समेत केरल के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली से लेकर पंजाब के मौसम पर आया अपडेट
केरल में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र में भी भारी वर्षा होगी। वहीं राजधानी दिल्ली के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज दिल्ली में बारिश होने के आसार है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: भारत के कई राज्यों में इस बार झमाझम बारिश हुई है। इस चक्कर में कहीं जगह मौसम सुहावना हो गया है तो कहीं बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। दक्षिण भारत की बात करें तो इस समय बारिश का सबसे ज्यादा कहर कहीं बरपा है तो वो है केरल राज्य।
केरल में भारी बारिश के बाद हालात बद से बदत्तर हो गए है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर भुस्खलन हुआ। अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे है।
केरल के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने वायनाड समेत 5 जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश को देखते हुए केरल के 12 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।