Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में आज और कल चलेंगी तेज हवाएं, इन राज्यों में बारिश का अनुमान
IMD के मुताबिक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन से पांच सितंबर के दौरान भारी बारिश की संभावना है। वहीं असम मेघालय नगालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में एक से तीन सितंबर के दौरान हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही दो से पांच सितंबर के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 02 Sep 2023 07:55 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। विभाग ने बताया कि तीन से पांच सितंबर के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, देश के शेष हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? (Delhi Weather Update)
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज और कल तेज हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, आसमान में तेज धूप खिली रहेगी। बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है।
हरियाणा मौसम अपडेट (Haryana Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।पंजाब में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत (Punjab Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, ठंडी हवाओं के चलने से पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
पूर्वोत्तर राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD के मुताबिक,एक से तीन सितंबर के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है।बंगाल-ओडिशा का कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों के दौरान यानी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है। तीन सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और दो से पांच सितंबर के दौरान ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई गई है।