Weather Update Today: UP, MP और छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश; दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update Today 23 September 2033। IMD के मुताबिक आज यूपी एमपी और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। हालांकि कुछ पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह भारी बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं दिल्ली में हल्की बूंदाबाजी होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। पढ़ें आज का मौसम अपडेट...
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम (Sikkim) और पूर्वोत्तर भारत (North East India) में भारी बारिश होगी। विभाग ने मध्य प्रदेश (MP), विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। एमपी के कुछ जगहों पर आज सुबह भी बारिश हुई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? (Delhi Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (Delhi) में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबादी होने की संभावना है।
(फोटो सोर्स- IMD)यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान, बदलते मौसम के बीच जानिए कब होगी बारिश
बरेली में बारिश होने से सुहावना हुआ मौसम
उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली जिले में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया। तापमान में गिरावट होने से लोगों को घरों के पंखे, एसी और कूलर बंद करने पड़े। वहीं, स्कूल-कालेज वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।यह भी पढ़ें: Monsoon: कब होगी मानसून की विदाई? अबतक औसत से कम हुई बारिश, मौसम विभाग का नया अपडेट आया सामने