Weather Update Today: 10 राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें- दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश
Weather Update Today मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भारी बारिश का अनुमान है। कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 09:55 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। IMD Rainfall Update देश के कई राज्यों में रोजाना बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल आदि जैसे राज्यों में बारिश (Heavy Rain) के हालात बेकाबू होने लगे हैं। मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में आज बादल छाए रहेंगे। शाम या रात में कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है । शनिवार को मध्यम स्तर की बारिश के आसार है। उसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन के दौरान चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में भारी वर्षा के साथ आंधी की चेतावनी जारी की गई है । लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आंधी व वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD) ने ऐसे राज्यों के बारे में जानकारी दी है, जहां पर अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और आंधी तूफान आने वाला है। यात्रियों और पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में 8 जुलाई को भारी बारिश होगी।HP | For July 8-9, we've issued an orange alert for Kangra, Mandi, Sirmaur & Solan districts. Heavy rain warning has been issued for Shimla, Bilaspur, Hamirpur, & Una districts. The rain activity will continue for the next 4-5 days: SK Sharma, Senior Scientist, IMD, Shimla (07.7) pic.twitter.com/B32jyIhSwA
— ANI (@ANI) July 7, 2022
अगले पांच दिन तक इन 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबित पूर्वी यूपी में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं। वहीं IMD ने ट्वीट करके बताया है कि ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और माहे, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, आंधी-तूफान भी आएगा।
मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में 8 से 11 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। 7 से 9 जुलाई के बीच सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होगी। 10 और 11 तारीख को मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश होने वाली है।
इसके अलावा, कर्नाटक में 9 जुलाई को भारी बारिश होगी। तटीय आंध्र प्रदेश में 7, 8 जुलाई और 11 जुलाई को तेज बारिश होगी। वहीं, तेलंगाना में 7 और 8 जुलाई व 11 जुलाई को तेज बारिश होगी।