Move to Jagran APP

Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत, बर्फबारी को लेकर क्या है IMD का पूर्वानुमान

दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोग शीतलहर और घने कोहरे का बीते कई दिनों से सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक जनवरी तक कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 29 Dec 2022 05:52 AM (IST)
Hero Image
Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पिछले कुछ दिनों से शीत लहर का सामना कर रहे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड से आने वाले दिनों में राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली-NCR में सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने नए वर्ष के पहले दिन से फिर ठंड बढ़ने की आशंका जताई है। दो और तीन जनवरी को शीत लहर चलने का अनुमान है।

कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में एक जनवरी तक कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी नजर आएगी। हालांकि, राजस्थान से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में ठंड देखने को मिलेगी। खासकर दक्षिण हरियाणा में अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।

पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को फिर से ठंड लौटेगी। पंजाब और हरियाणा में 31 के बाद शीत लहर का दूसरा दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर से पंजाब में शीतलहर जोर पकड़ेगी और घनी धुंध पड़ेगी और तीन जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने दो जनवरी तक उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। वहीं, जम्मू और कश्मीर में गुरूवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, पांच जनवरी तक किसी बड़ी बर्फबारी की संभावना नहीं है।

उत्तराखंड में अगले पांच दिन सर्दी का सितम बढ़ेगा

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले पांच दिन सर्दी का सितम बढ़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ शीतदिवस की स्थिति बन सकती है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं। बता दें कि उत्तराखंड भी शीतलहर की चपेट में है।

IMD Updates: नए साल के पहले दिन से फिर बढ़ेगी ठंड, चुरू में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा तापमान, कश्मीर में जमा पानी

अमेरिका में बर्फ से ढकी कारों में मिल रहे लोगों के शव, भीषण बर्फीले तूफान के बीच सप्ताहांत में बारिश का अनुमान