Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी; पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी; देशभर में बदला मौसम का मिजाज
Weather Update Today दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की उम्मीद है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक 13 से लेकर 17 दिसंबर तक हिमाचल में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:06 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today। राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कई जिलों में मंगलवार सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुई। दिल्ली में सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में सुबह का तापमान 13.8 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं, 13 से 15 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री के करीब रह सकता है।
हिमाचल के इन इलाकों में होगी बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक, 13 से लेकर 17 दिसंबर तक हिमाचल में मौसम साफ रहने का अनुमान है। शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की आशंका है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बहुत अधिक सक्रिय नहीं है, परिणामस्वरूप इसका असर सिर्फ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होगी। जिस वजह से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में ठंड अपना असर दिखाएगी