Today Weather Updates: दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश; पहाड़ी इलाकों में नहीं थम रही बर्फबारी
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बीच दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इसके अलावाआज दिल्ली पंजाब पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 441 सड़कें पूरी तरह से बर्फ से ढक गए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश हुई। वहीं, पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में बारिश भी हुई है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बीच दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। दिल्ली में आने वाले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, आज दिल्ली, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से अस्त-व्यस्त जीवन
कल हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 444 सड़कें पूरी तरह से बर्फ से ढक गए। स्थानीय मौसम विभाग ने 7 मार्च तक यहां बारिश की उम्मीद जताई है। उत्तराखंड में 3 मार्च को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी के साथ छिटपुट आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है।यह भी पढ़ें: Snowfall: हिमाचल ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, किन्नौर और लाहौल में हिमपात से कटा संपर्क; 5 NH सहित 444 सड़कें बंदयह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सितम, आठ जिलों में येलो अलर्ट; माइनस में तापमान
UP-बिहार में भी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश के 4 दर्जन से अधिक जिलों में हल्की बारिश होने की आज उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान हैं। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं, पंजाब में उठे पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में देखने को मिल रहा है। चक्रवात के कारण रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार; अलर्ट जारी