Weather Update LIVE: घने कोहरे की चपेट में दिल्ली समेत कई राज्य, देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें; 134 फ्लाइट भी लेट
LIVE Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब के हलावा कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का असर बहुत अधिक रहेगा। लोगों को अत्यधिक सावधानी के साथ गाड़ी चलाने का सुझाव दिया जाता है।
घने कोहरे की वजह से कई ट्रेन और फ्लाइट्स की रफ्तार भी थम गई है। उत्तर भारत से होकर गुजरने वाली कई राजधानी व वंदे भारत समेत 25 से अधिक ट्रेनें करीब दो से सात घंटे तक लेट से चल रही हैं।
Weather Update LIVE: अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगी दिल्ली में ठंड
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 25 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में घने कोहरे का पूर्वानुमान है। हालांकि, 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री तक की गिरावट आने का संभावना है।
Weather Update LIVE: दिल्ली में छाया रहेगा घना कोहरा
आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में गुरुवार को तापमान न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
इससे पहले बुधवार को आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सभी को सूचित किया जाता है कि आज 27 दिसंबर 2023 को रात 08:30 बजे से आईजीआई हवाईअड्डा पालम सहित दिल्ली के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा गया है।"
हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के लिए घने कोहरे को लेकर कहा कि 30 दिसंबर की सुबह तक रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा और 31 दिसंबर 2023 को घना कोहरा छाया रहेगा।
Weather Update LIVE: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बरकरार
राजधानी में घने कोहरे के बीच प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। इस वजह से बृहस्पतिवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार प्रदूषण से अभी राहत मिलने की खास संभावना नहीं है। इस वजह से प्रदूषण की समस्या अभी बरकरार रहेगी।
Weather Update LIVE: लो विजिबिलिटी की वजह से 22 ट्रेनें लेट से चल रही है
भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि ठंड और लो विजिबिलिटी की वजह से करीब 22 ट्रेनें लेट से चल रही हैं।
Weather Update LIVE: लो विजिबिलिटी की वजह से 134 फ्लाइट्स प्रभावित
लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के आगमन और प्रस्थान दोनों में देरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक , लो विजिबिलिटी की वजह से लगभग 134 फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं।
Weather Update LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स लेट
लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स लेट हुईं।
#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International Airport pic.twitter.com/xvC9eVRu9m
— ANI (@ANI) December 28, 2023
Weather Update LIVE: लेट से चल रही कई ट्रेनें
बुधवार सुबह घना कोहरा और लो विजिबिलिटी की वजह से कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। नई दिल्ली स्टेशन में आगमन और यहां से प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनें लेट से चल रही है।
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from New Delhi Railway Station pic.twitter.com/y3iNBqQCAz
— ANI (@ANI) December 28, 2023
Cold Wave in India: कई राज्यों में बिछी कोहरे की चादर
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश से कोहरे की परत बिछी हुई है। मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों तक केहरे की चादर फैली हुई है।
Weather Update LIVE: लो विजिबिलिटी की वजह से धम गई उत्तर भारत की रफ्तार
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कहरे की मोटी चादर बिछी है। गुरुवार सुबह दिल्ली सहित कई राज्यों में विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।