Cyclone Sitrang: तूफान सितरंग के चलते शुरू हुआ बारिश का दौर; कई इलाकों में हाई अलर्ट, सेना से मांगी गई मदद
चक्रवाती तूफान सितरंग (Cyclone Sitrang) के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय जिलों में बारिश शुरू हो गई है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी लगातार बारिश हो रही है।
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 04:41 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ चक्रवाती तूफान सितरंग (Cyclone Sitrang) तेज रफ्तार से उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है। इसके गहरे दबाव में तब्दील होने के साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय जिलों में बारिश शुरू हो गई है। देश के तटीय इलाकों में चक्रवात के प्रभाव को महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखतेे हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू हुआ बारिश का दौर
चक्रवात सितरंग के कारण सोमवार को पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण दिवाली की खुशी में बाधा आई। त्रिपुरा के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। राज्य सरकार ने इस हफ्ते कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। अगरतला में सभी उड़ानों का संचालन निलंबित है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो दिनों तक विशेष ट्रेनें रद कर दी हैं।पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में हाई अलर्ट
समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एनडीआरएफ के 120 से अधिक कर्मियों को विभिन्न जिलों में तैनात करने के लिए गुवाहाटी से त्रिपुरा लाया गया है। चक्रवात को लेकर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से छह ने हाई अलर्ट जारी किया है। सभी संबंधित जिलों में आपदा प्रबंधन अधिकारियों और एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकारों ने एनडीआरएफ को संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।इन इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से मछुआरों को 25 अक्टूबर को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। कई इलाकों में संचार और बिजली आपूर्ति में व्यवधान होने की आशंका है।