Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश का अनुमान, IMD ने बताया देश भर में कैसा रहेगा मौसम
देश में मॉनसून (Monsoon 2024) काफी सक्रिय है और अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे।
Rainfall Warning : Haryana, Chandigarh & Delhi on 31st July 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 29, 2024
वर्षा की चेतावनी: 31 जुलाई 2024 को हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली में : #weatherupdate #rainfallwarning @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/ScJp7NI4Oe
यूपी में उमस ने किया बेहाल
कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। हालांकि, यूपी के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे। कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी देखने को मिली। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार से मॉनसून फिर से सक्रीय हो सकता है, जिसकी वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकता है।उत्तराखंड में दो-तीन दिन और भारी बारिश
भारी बारिश के चलते पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हालात सबसे ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। यहां नदी- नाले उफान पर हैं। जगह-जगह रास्ते मलबा आने के कारण बंद हो गए। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।इन राज्यों में हो सकती है बारिश
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, आज भी बारिश की संभावना है। अगर बिहार की बात करें तो इस बार मानसून में कई जिलों में कम बारिश देखने को मिल रही है।इसके अलावा, राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई।Rainfall Warning : West Uttar Pradesh on 31st July 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 29, 2024
वर्षा की चेतावनी: 31 जुलाई 2024 को पश्चिम उत्तर प्रदेश में :#weatherupdate #rainfallwarning #uttarpradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/KSrV25TpKP
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
वहीं, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते 11 बांधों के कुछ गेट आंशिक रूप से खोलने पड़े। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सात जिलों- बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।Rainfall Warning: Chhattisgarh 01st -02nd August 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 29, 2024
वर्षा की चेतावनी: 01 - 02 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ में :#weatherupdate #rainfallwarning #Chhattisgarh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/4D86XlssWQ
सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ में आज अलग-अलग इलाकों में बहत भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही एक अगस्त को कोंकण और गोवा, 31 जुलाई और 2 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, एक और 02 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ और दो अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 30 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, आज से 02 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, 01 और 02 अगस्त को विदर्भ में भारी वर्षा होने की संभावना है।Rainfall Warning: East Madhya Pradesh 31st July-02nd August 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 29, 2024
वर्षा की चेतावनी: 31 जुलाई-02 अगस्त 2024 को पूर्वी मध्य प्रदेश में :#weatherupdate #rainfallwarning #MadhyaPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/QbsJLylR1H