Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Updates Today हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी तक बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार लाहौल-स्पीति किन्नौर चंबा कुल्लू और मंडी सिरमौर और शिमला में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा में भी थोड़ी ओलावृष्टि हो सकती है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Updates Today। जनवरी महीने के आखिरी दिन भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड है। आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी (Delhi Weather Update) का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
दरअसल, पहाड़ी राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है। गुलमर्ग और पलघाम में आज हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। वहीं, जम्मू और बेनिहाल में हल्की बारिश की उम्मीद है।
हिमाचल के इन जिलों में हो सकती है बर्फबारी
बात करें हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather Update) की तो राज्य के कई कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 फरवरी तक बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और मंडी, सिरमौर और शिमला में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी थोड़ी ओलावृष्टि हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।