Move to Jagran APP

Kolkata Fire: कोलकाता की इमारत में लगी आग, 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत

फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को इमारत से लोगों को निकालने में काफी मशक्‍त करनी पड़ी। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि इमारत से सभी लोगों को निकाल लिया गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी मिल पाई है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 17 Oct 2020 08:28 AM (IST)
Hero Image
इस घटना में 12 वर्षीय एक बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई
कोलकाता, पीटीआइ। पश्चिम बंगाल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में शुक्रवार रात पांच मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई। फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को इमारत से लोगों को निकालने में काफी मशक्‍त करनी पड़ी। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि इमारत से सभी लोगों को निकाल लिया गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी मिल पाई है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में 12 वर्षीय एक बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। वहीं, एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'लड़के ने डर की वजह से इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। एक महिला का शव इमारत के बाथरूम से मिला है। इमारत में रहने वाले दो लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, जो धीरे-धीरे ऊपर बढ़ रही थी। ऐसे में लोग काफी डर गए। कुछ लोगों ने सीढि़यों से नीचे भागना शुरू कर दिया। समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया। बोस ने बताया कि सभी लोगों को बचा लिया गया है। आग पर भी काबू पा लिया गया है और अब बस उसे ठंडा करने काम किया जा रहा है।' बता दें कि इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाने और आग बुझाने के लिए कम से कम 25 दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक सीढ़ी लगाई गई।