Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

RAM and ROM Difference: कंप्यूटर में किसे कहते हैं RAM और ROM, क्यों होती है इनकी जरूरत; आसान भाषा में जानें

Know About RAM and Rom Ram और Rom दोनों ही कंप्यूटर से जुड़े शब्द हैं। हालांकि दोनों का ही उपयोग अलग-अलग है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इन दोनों के बीच अंतर बताने जा रहे हैं। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 02 May 2023 12:23 PM (IST)
Hero Image
Ram और Rom में क्या होता है अंतर, जानें (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, जागरण डेस्क। RAM And ROM Difference: जिस प्रकार हमें डाटा स्टोर करने के लिए मेमोरी की जरूरत है, उसी प्रकार कंप्यूटर में भी मेमोरी होती है, जिसमें स्थायी और अस्थायी डाटा स्टोर किया जाता है। इन दोनों मेमोरी को Ram और Rom कहा जाता है। कंप्यूटर या मोबाइल में आप लोगों ने RAM और ROM के बारे में तो जरुर सुना ही होगा पर क्या आप जानते हैं RAM और ROM के बीच में सबसे मुख्य अंतर क्या होता है और ROM किस प्रकार से RAM से अलग है, इन सब के बारे में हम आज इस लेख में जानेंगे। 

हमारे डिवाइस में 2 प्रकार की Memory होती है एक होती है Primary Memory और एक होती है Secondary Memory। 

क्या होता है RAM (what is RAM) 

Ram की फुलफॉर्म Random Access Memory है, जो कि कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी होती है। यह हार्डवेयर एलिमेंट है, जिसका उपयोग सीपीयू द्वारा डाटा और प्रोग्राम को स्टोर करने के लिए किया जाता है। इसमें किसी भी डाटा और प्रोग्राम को कितनी भी बार पढ़कर डिलीट किया जा सकता है।

 दो प्रकार की होती है रैम

स्टेटिक रैम

स्टेटिक रैम में सिक्स ट्रांजिस्टर मेमोरी सेल के माध्यम से डाटा को स्टोर किया जाता है। 

डायनेमिक रैम

डायनेमिक रैम में ट्रांजिस्टर और कैपेसीटर की माध्यम से मेमोरी सेल बनाकर डाटा को स्टोर किया जाता है। 

क्या होता है ROM (What is ROM) 

Rom की फुलफॉर्म Read Only Memory होती है। यह एक प्रकार की मेमोरी होती है, जिसमें डाटा को प्री-रिकॉर्ड किया जाता है। इसमें स्टोर किया हुआ डाटा, कंप्यूटर के बंद करने के बाद भी प्राप्त किया जा सकता है। यह आमतौर पर कंप्यूटर के ऐसे पार्ट में एंबेड की जाती है, जिसमें प्रोग्राम को बदलने की आवश्यकता नहीं होती है।

कितने प्रकार की होती है Rom

Programmable Memory

इसमें मेमोरी चिप बनने के बाद लिखित डाटा होता है।

Erasable Programmable Rom

इसमें मेमोरी में लिया गया डाटा अल्ट्रा-वॉयलेट रेज के संपर्क में आने से मिटाया जा सकता है।

Electrically Erasable Programmable Rom

इस मेमोरी में स्टोर किए गए डाटा को फील्ड इलेक्ट्रॉन एमिशन का इस्तेमाल कर मिटाया जा सकता है।

Mask Rom

इसमें मेमोरी चिप बनाने के दौरान डाटा लिखा जाता है, जिसे मास्क रोम बोलते हैं। 

Ram और Rom में प्रमुख अंतर 

  • Ram मेमोरी को पावर सप्लाई दौरान ही प्राप्त किया जा सकता है, जबकि Rom को पावर सप्लाई न होने पर भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • Ram में डाटा को सिर्फ पढ़ सकते हैं, लेकिन लिख नहीं सकते हैं। वहीं, Rom में डाटा को लिखा भी जा सकता है।
  • Ram एक हाई स्पीड मेमोरी होती है, जबकि Rom इसकी तुलना में कम स्पीड वाली मेमोरी होती है।
  • Ram की डाटा स्टोर करने की क्षमता अधिक होती है, जबकि Rom की डाटा स्टोर करने की क्षमता कम होती है।
  • Ram की कीमत अधिक होती है, जबकि Rom कीमत इसकी तुलना में कम होती है।