Kinzhal Missile: वो मिसाइल जिसे यूक्रेनी सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, साउंड से 10 गुना तेज करती है हमला
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर भीषण हवाई हमला किया। इस हमले का यूक्रेनी सेना पूरी ताकत के साथ मुहंतोड़ जवाब दिया। आइए जानते हैं किंझल मिसाइल के बारे में जिसे यूक्रेन ने हमले के दौरान नष्ट कर दिया।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 18 May 2023 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर भीषण हवाई हमला किया। इस हमले का यूक्रेनी सेना पूरी ताकत के साथ मुहंतोड़ जवाब दिया। यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने इसे विफल करते हुए दागी गई सभी 18 मिसाइलों को मार गिराया। इस हमले में 6 किंझल मिसाइलों को भी नष्ट कर दिया गया जो 11,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इसके साथ ही 450 किग्रा विस्फोटक के साथ न्यूक्लियर हथियार ले जा सकती हैं। आइए जानते हैं किंझल मिसाइल के बारे में जिसे यूक्रेन ने हमले के दौरान नष्ट कर दिया।
क्या होती है किंझल मिसाइल? (What is Kinzhal Missile)
रूस की किंझल मिसाइल दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है। रडार पर इसे पकड़ना काफी मुश्किल है। इस मिसाइल की सबसे खास बात है कि इसे हवा से लांच किया जा सकता है। इसमें एक बार में 1000 पाउंड के विस्फोटक या 500 किलोटन के परमाणु बम लोड किए जा सकते हैं।
यह मिसाइल 1500 से 2000 किलोमीटर तक की दूरी के टारगेट को आसानी से तबाह कर सकती है। पिछले साल रूस ने किंझल मिसाइलों के प्रयोग से ही यूक्रेन के अंडरग्राउंड वेयरहाउस को उड़ाया था।रूस की किंझल मिसाइल 1 सेकंड में 3 किलोमीटर की स्पीड से अपने टारगेट पर हमला कर सकती है। हाल ही में रूसी मीडिया ने कंफर्म किया कि रूस ने यूक्रेन के लवीव शहर पर किंझल सुपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया था। इस हमले के पीछे रूस का उद्देश्य यूक्रेन एयर डिफेंस को तबाह करना था। इस मिसाइल को रूस ने Mig-31k और Tu-22M3 फाइटर एयरक्राफ्ट में तैनात किया है।
क्या होती हैं हाइपरसोनिक मिसाइल? (What is hypersonic missiles)
हाइपरसोनिक मिसाइल दो तरह की होती हैं- हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल और हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल। हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक हाई स्पीड जेट इंजन का इस्तेमाल करती है, जिससे उसे साउंड से 5 गुना अधिक (मैक 5) स्पीड हासिल करने में मदद मिलती है। ये एक नॉन-बैलिस्टिक मिसाइल होती है।