सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में जेल पहुंचे एल्विश यादव, रेव पार्टियों में क्यों होता है इस्तेमाल; क्या है इसके कानूनी मायने?
Snake Venom बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को एक रेव पार्टी में नशे के लिए सांपों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस खबर के बाद सांप के जहर से होने वाला नशा काफी चर्चा में आ गया है। कई लोगों का मानना है कि इसकी लत लग सकती है और कुछ लोग इसके विपरित है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार पार्टी में ड्रग्स (सांप के जहर) का इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान एल्विश ने अपना अपराध कबूल करते हुए रहा है कि उन्होंने अपनी रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया है।
अब मशहूर यूट्यूबर पर वन्यजीव अधिनियम (Wildlife Act) मामले के साथ ही नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। एल्विश के खिलाफ लगाए गए कड़े कानून की 'धारा 29' नशीली दवाओं से जुड़ी साजिशों जैसे खरीद-फरोख्त से संबंधित है।
क्या है सांप के जहर का नशा?
सांप के जहर की लत का मतलब है, पार्टियों में ऐसे सांपों का जानबूझकर इस्तेमाल करना, जिनसे नशा होता है। अधिकतर रेव पार्टियों में ऐसे सांप देखने को मिल जाते हैं। इस तरह के जहर से कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियां होने की संभावना रहती है। इन सांपों के जहर का इस्तेमाल कई तरह की विषायुक्त पदार्थ बनाने के लिए किया जाता है।क्या सांप का जहर इस्तेमाल करना कानूनी तौर पर वैध है?
कहीं से सांप का जहर लेना, अपने पास रखना या मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल करना भारत समेत कई देशों में गैर-कानूनी है। ऐसा इसिलए है, क्योंकि इससे मौत होने की संभावना रहती है।
क्या सांप के जहर की लत लग सकती है?
सांप के जहर की लत को लेकर ज्यादा रिसर्च नहीं किया गया है। हालांकि, कहा जाता है कि इसका प्रभाव काफी गंभीर हो सकती है। इसके लकवा, रक्तस्राव और ऑर्गन फेल्यर जैसे दुष्प्रभाव होते हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि सांप का जहर कोई लत नहीं है, लेकिन इसके बहुत ही गंभीर और नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।एनाल्जेसिया क्या है?
कुछ सांपों के जहर में न्यूरोटॉक्सिन प्रकृति होती है, जो एनाल्जेसिया यानी किसी दर्द के एहसास को खत्म करने के लिए लिया होता है। एनाल्जेसिया ओपिओइड जैसे नशीले पदार्थों का ज्यादा गंभीर प्रभाव नहीं होता है और न ही इसको जानलेवा माना जाता है। यही कारण है कि इस पदार्थ को डॉक्टरों द्वारा दिया जाता है।