'बेहतर होगा भारत...', नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार से शिवराज सिंह चौहान सहित इन नेताओं को क्या हैं उम्मीदें?
नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। कल नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर NDA की सरकार बनी। इस शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा सहित कई नेताओं के बीच जश्न का माहौल है। समारोह के बाद कई नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी और भारत के बेहतर भविष्य की उम्मीद भी जताई।
एनएनआई, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। कल नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर NDA की सरकार बनी। इस शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा सहित कई नेताओं के बीच जश्न का माहौल है। समारोह के बाद कई नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी और भारत के बेहतर भविष्य की उम्मीद भी जताई।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा, 'सरकार बन गई है। यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं। उनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छुएगा। मेरे जैसे कार्यकर्ता जो देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं, वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हमें यह अवसर मिला है।
राज्यसभा सांसद पीटी उषा ने भी विचार व्यक्त किए
वहीं राज्यसभा सांसद पीटी उषा ने चुनाव परिणाम पर अपनी संतुष्टि साझा करते हुए कहा,'मुझे बहुत खुशी है कि यह सरकार फिर से बनी है और हमें उम्मीद है कि विकास कार्य जारी रहेंगे।'जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। पवन कल्याण ने कहा,'जब मोदी जी 2014 में सत्ता में आए, तो हम चाहते थे कि वह 15 साल तक सत्ता में रहें। यह अब एक सच्चाई बन गई है।'
'अगले 10 साल एक योजना के साथ बढ़ेंगे आगे'
नवनिर्वाचित केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सीआर पाटिल ने अगले 10 सालों के लिए मोदी के नजरिए और योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। बीजेपी नेता सीआर पाटिल ने आगे कहा,'जिस तरह से पीएम मोदी अगले 10 सालों के लिए एक योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमें उसमें योगदान देने का अवसर मिल रहा है, हम निश्चित रूप से उस संबंध में काम करेंगे।'क्या बोलें तमिलिसाई सुंदरराजन?
एक अन्य भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने देश के भविष्य को लेकर सकारात्मकता जताई। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मोदी की उपलब्धि और क्षेत्रीय विकास के लिए उनके कामों के बारे में बात की। साथ ही कई नेताओं ने भारत के बेहतर भविष्य के लिए कामना की।जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे और आज शाम 5 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, नए मंत्रियों के लिए BJP अध्यक्ष नड्डा ने किया ये खास इंतजामयह भी पढ़ें:Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, नए मंत्रियों के लिए BJP अध्यक्ष नड्डा ने किया ये खास इंतजाम