Move to Jagran APP

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे CJI डीवाई चंद्रचूड़, जानिए भविष्य के प्लान पर क्या बोले?

9 नवंबर 2022 को देश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार डीवाई चंद्रचूड़ ने संभाला था। ठीक दो साल बाद 10 नवंबर यानी आज वो सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य के प्लान पर चर्चा की। अगर वह कोई पद ग्रहण करते हैं तो उनके काम करने का अंदाज ठीक वैसा ही होगा... जैसा बतौर मुख्य न्यायाधीश रहा।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़। ( फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ आज यानी 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। 11 नवंबर को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बुलडोजर जस्टिस पर अपना आखिरी फैसला सुनाया। उन्होंने बुलडोजर जस्टिस की आलोचना की। सीजेआई ने कहा कि यह कानून के तहत अस्वीकार्य है। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि सेवानिवृत्त होने के बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ आखिर क्या काम करेंगे?

हर काम में ईमानदार रहना चाहिए

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा निजी विश्वास है कि जब आप सीजेआई या न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी लोग आपको हमेशा न्यायाधीश या सीजेआई के रूप में देखते हैं। समाज एक निश्चित व्यवहार की अपेक्षा करता है। मैं यह मानता हूं कि मुझे अपने पद के प्रति और सेवानिवृत्ति होने के बाद हर काम में ईमानदार रहना चाहिए।"

न्यायाधिकरणों में होती है सेवानिवृत्त जजों की नियुक्ति

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि कानूनों के तहत सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT), दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग जैसे कई न्यायाधिकरणों में काम करना पड़ता है। इन न्यायाधिकरणों के समक्ष आने वाले मामले बेहद अहम होते हैं। इन पर सुनवाई करने के लिए ईमानदार और विशेषज्ञ लोगों की जरूरत होती है। इसी वजह से इन न्यायाधिकरणों में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को नियुक्त किया जाता है।

न्यायाधीशों पर नहीं उठाना चाहिए सवाल

सीजेआई चंद्रचूड ने कहा कि न्यायाधिकरणों में पूर्व न्यायाधीशों की आवश्यकता है। कानून की वजह से ऐसी भूमिकाओं पर काम करने वाले न्यायाधीशों पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए। अब मीडिया को इस बात पर पुनर्विचार करना चाहिए कि वह इन पदों को स्वीकार करने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को कैसे चित्रित करती है?

सीजेआई ने अपनी आगामी योजना के बारे में कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया है। मगर माना जा रहा है कि अगर वे न्यायाधिकरणों में कोई भूमिका ग्रहण करते हैं तो मुख्य न्यायाधीश की तरह ही कठोर फैसले लेते रहेंगे। बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को देश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला था।

अपने विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि शायद मैं सबसे अधिक ट्रोल होने वाला न्यायाधीश हूं। मैं सोच रहा हूं कि सोमवार से क्या होगा ? क्योंकि मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: महिला ने 2,645 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान, 10 साल बाद तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड; गिनीज बुक में नाम दर्ज

यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP नेता की जमकर पिटाई, अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भाजपा ने लगाया आरोप