केरल में ड्रग तस्कर के आवास पर पुलिस ने मारा छापा तो कुत्तों ने दौड़ाया, फरार हुआ आरोपी
केरल के कोट्टयम शहर में सोमवार सुबह अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। काफी छानबीन के बाद केरल पुलिस के नौ अधिकारी नशीले पदार्थों के तस्कर को पकड़ने उसके आवास पर गए लेकिन वहां पले 13 खतरनाक कुत्तों ने पुलिस टीम को घेर लिया। तस्कर को पकड़ने गए पुलिस अधिकारियों को खुद को बचाना मुश्किल हो गया। इस आपाधापी में तस्कर फरार होने में सफल रहा।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 25 Sep 2023 11:24 PM (IST)
तिरुअनंतपुरम, आइएएनएस। केरल के कोट्टयम शहर में सोमवार सुबह अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। काफी छानबीन के बाद केरल पुलिस के नौ अधिकारी नशीले पदार्थों के तस्कर को पकड़ने उसके आवास पर गए लेकिन वहां पले 13 खतरनाक कुत्तों ने पुलिस टीम को घेर लिया। तस्कर को पकड़ने गए पुलिस अधिकारियों को खुद को बचाना मुश्किल हो गया।
13 किलोग्राम गांजा बरामद
इस आपाधापी में तस्कर फरार होने में सफल रहा। उसके आवास से पुलिस ने 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिन प्रशिक्षित कुत्तों ने पुलिस टीम पर हमला किया उनमें कई पिटबुल, राटवीलर और अन्य खतरनाक प्रजातियों के थे। बताया गया है कि इन कुत्तों को खाकी वर्दी पहने लोगों पर हमला करने का खास प्रशिक्षण दिया गया था। इसीलिए वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों को देखते ही वे भड़क उठे और उन्हें दौड़ा लिया।
कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक के कार्तिक ने बताया है कि फरार तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। कुत्तों को काबू करने के बाद की गई छापेमारी में तस्कर के आवास से 13 किलोग्राम गांजा और कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। एसपी ने बताया है कि कुत्तों को खाकी वर्दीधारी लोगों पर हमले का प्रशिक्षण दिया गया था। मामले में जांच जारी है।यह भी पढ़ें- 'महिला आरक्षण बिल भाजपा की जुमलेबाजी है, आरक्षण देने का इनका कोई इरादा नहीं', केंद्र पर अलका लांबा का तंजपुलिस जांच में पता चला है कि तस्कर डाग ट्रेनर भी था और उसकी यही सार्वजनिक पहचान थी। पड़ोसी लोग भी उसे कई तरह के कारोबार करने वाला मानते थे। लेकिन उसके नशीले पदार्थ के धंधे का पता पड़ोसियों को नहीं था।