Hyderabad: हैवान पति की खौफनाक करतूत, शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो कर दी पत्नी की हत्या; गिरफ्तार
हैदराबाद में पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो उसके पति ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। दोनों ने साल 2021 में ही लव मैरिज की थी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 01 Jun 2023 01:28 PM (IST)
हैदराबाद, आईएएनएस। हैदराबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर देने पर अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जब महिला के शव की जांच की गई तो रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह अपराध 20 मई की रात को अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस 10 दिन बाद इस मामले को सुलझा सकी।
नहीं बनाए शारीरिक संबंध तो दबाया गला
जाटवथ तरुण नाम के आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी झांसी का गला घोंट दिया था, क्योंकि उसने उसके साथ यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के रहने वाले इस कपल ने 2021 में लव मैरिज की थी। तरुण, एक ऑटो रिक्शा चालक है। वह अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद चला गया था और परिवार आईएस सदन डिवीजन के खाजा बाग में रह रहा था। वहीं, दंपति का दो साल का एक बेटा है।
यौन संबंध बनाने के लिए पति ने की जबरदस्ती
तरुण ने पुलिस को बताया कि 20 मई की रात उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की थी। झाँसी ने उसे बताया कि वह बहुत थकी हुई है, इसलिए उसने संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। लेकिन युवक उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब वह चिल्लाने लगी तो उसने हाथ से उसका मुंह दबा दिया। मुंह और नाक बंद होने के कारण वह सांस नहीं ले सकी।डॉक्टरों ने बताया मृत
महिला बेहोश हो गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा तो तरुण ने घबराकर परिजनों को इसकी सूचना दी। महिला को तुंरत ओवैसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया जनरल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।
पति ने कूबूला गुनाह
महिला के मौत के कारण पर उसके पति तरुण ने चुप्पी साध ली। लेकिन, झांसी के पिता नेनावत रेकिया की तहरीर पर सैदाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है। 30 मई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत दम घुटने से हुई है। जब पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। पुलिस ने तरुण को उठाया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था।