Lok Sabha Election 2024: 'राहुल गांधी जहां भी गए वहां INDI गठबंधन ने ली आखिरी सांस', TMC की पहली लिस्ट पर बीजेपी ने कसा तंज
Lok Sabha Election 2024 ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) गठबंधन से अलग पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जारी इस लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
एएनआई, नई दिल्ली। टीएमसी ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। यह पहली लिस्ट ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने INDI गठबंधन से अलग अपने पार्टी का लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "आज INDI गठबंधन में एक और 'झटका', एक और 'कलेश'।
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने एकतरफा सीटों का ऐलान कर दिया है और अब कांग्रेस इधर-उधर देख रही है। राहुल गांधी जहां भी गए हैं, INDI गठबंधन आखिरी सांस ली। कांग्रेस पार्टी ने संदेशखाली पर रणनीतिक चुप्पी साधने की कोशिश की। प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी ने शेख शाहजहां के बारे में कुछ नहीं कहा और मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका बचाव किया। सबसे पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस से कहा था कि दो सीटें ले लो वरना ले जाओ पूरे देश में कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी... यह उनके गठबंधन की स्थिति है...।''
यह भी पढ़ें- West Bengal Politics: 'ममता यूसुफ पठान के लिए गुजरात की...' TMC कैडिडेट्स लिस्ट पर अधीर रंजन का हमला#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Today, yet another 'Jhatka' yet another 'Kalesh' in INDI alliance. Mamata Banerjee has unilaterally declared the seats and now Congress is looking here and there. Wherever Rahul Gandhi has gone, the INDI alliance took its… pic.twitter.com/gYJrprLRow
— ANI (@ANI) March 10, 2024