Move to Jagran APP

Modi 3.0 Govt: WHO प्रमुख ने नरेंद्र मोदी को दी तीसरी बार जीत की बधाई, कहा- भारत के साथ बना रहेगा सहयोग

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनरल सेक्रेटरी टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की बधाई का जवाब दिया। घेब्रेयसस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी के फिर से भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग जारी रखने की आशा करता हूं।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 06 Jun 2024 11:20 PM (IST)
Hero Image
WHO प्रमुख ने नरेंद्र मोदी को दी तीसरी बार जीत की बधाई। (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनरल सेक्रेटरी टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की बधाई का जवाब दिया। घेब्रेयसस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी के फिर से भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग जारी रखने की आशा करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घेब्रेयसस को धन्यवाद देते हुए एक्स पर कहा, "धन्यवाद मेरे मित्र तुलसी भाई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ भारत का सहयोग 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' के हमारे दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। भारत में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक केंद्र सभी के लिए स्वास्थ्य की दिशा में हमारे संयुक्त प्रयासों को जोड़ता है। "

ये भी पढ़ें: Lok Sabha 2024: देश का एक जिला ऐसा जहां एक ही पार्टी के 6 लोग बने सांसद, संसद में इस राज्य का बजेगा डंका