कौन है UN में बदहाल PAK को जमकर सुनाने वाली भारत की बहादुर बेटी? तुर्किये को भी दिखाया आईना
पाकिस्तान ने तुर्किये के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया लेकिन भारत की बेटी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। इसके बाद भारत की बहादुर बेटी की जमकर वाहवाही हो रही है। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को आईना दिखाया और तुर्किये की टिप्पणी पर खेद जताते हुए स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है।
भारत की बहादुर बेटी के बारे में:
- अनुपमा सिंह 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं।
- आईएफएस अधिकारी अनुपमा सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में एमबीए किया है। इससे पहले उन्होंने मौलाना आज़ाद नेशनल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस और इजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री ली थी।
- मौजूदा समय में अनुपमा सिंह संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव हैं। 2014 से वह भारतीय विदेश सेवा में राजनयिक हैं।
- इससे पहले अनुपमा सिंह केपीएमजी में दो साल तीन माह तक काम किया। जुलाई 2012 में उनकी नियुक्ति बतौर सलाहकार हुई थी। अक्टूबर 2013 से लेकर सितंबर 2014 तक उन्होंने वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दीं हैं।
VIDEO | Here’s what India's First Secretary Anupama Singh said while exercising the 'Right of Reply' at the 55th session of the UN Human Rights Council on Wednesday.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
“With regard to the extensive references to India made by Pakistan, we note that it is deeply unfortunate for the… pic.twitter.com/YegHyG3J30
क्या कुछ बोलीं अनुपमा सिंह?
यह भी पढ़ें: कब तक सिर्फ पांच देश बने रहेंगे 188 देशों की आवाज, UNSC में सुधार के लिए भारत ने उठाया बड़ा सवालहम उस देश पर ध्यान नहीं दे सकते जिसके हाथ दुनियाभर में प्रायोजित आतंकवाद के खून-खराबे की वजह से 'लाल' हैं। इसके अपने ही लोगों को शर्मिंदगी महसूस होती है कि उनकी सरकार उनके वास्तविक हितों को पूरा करने में विफल रही है।