Move to Jagran APP

G20 Summit: कौन है बच्‍ची Maya, जिसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति Joe Biden ने एयरपोर्ट पर देखते ही लगाया गले

G-20 Summit अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी माया भी बाइडेन के स्वागत के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद थे। राष्ट्रपति बाइडन ने राजदूत एरिक गार्सेटी की बेटी माया को गले लगाया और 12 वर्षीय माया से बात की।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 09 Sep 2023 12:20 AM (IST)
Hero Image
जो बाइडेन ने एरिक गार्सेटी की बेटी माया के साथ बातचीत की। (Photo-ANI)
नई दिल्ली, एएनआई। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे । भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी माया भी बाइडेन के स्वागत के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर थे।

एक वीडियो में गार्सेटी की बेटी माया और जो बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने के ठीक बाद बातचीत करते हुए दिखाया गया है। बाइडन ने सबसे पहले माया को गर्मजोशी से गले लगाया, उसका हाथ पकड़ा और दोनों ने लंबी बातचीत की।

बाइडन ने पीएम मोदी के साथ की द्विपक्षीय बैठक

जो बाइडन 9-10 सितंबर को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंचे। 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनके साथ द्विपक्षीय बैठक की।

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों जैसे ग्लोबल साउथ की चिंताओं, यूक्रेन संघर्ष के परिणाम, निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य और खंडित भू-राजनीतिक माहौल के बीच समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा करेगा।

ये भी पढ़ें: बाइडन ने G20 की अध्यक्षता के लिए की भारत की तारीफ, PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी