कौन है दाऊद इब्राहिम का करीबी हाजी सलीम? अमित शाह के प्लान ने PAK में बैठे ड्रग माफिया की उड़ाई नींद
हाजी सलीम को दाऊद इब्राहिम का खास बताया जाता है। वो D कंपनी के कामकाज पर भी निगरानी रखता है। हाजी सलीम पाकिस्तान में बैठकर ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को अंजाम देता है। कई साल से हाजी सलीम पर NCB की नजर है। उसकी हजारों करोड़ की कंसाइनमेंट पकड़ी जा चुकी है। अमेरिका मलेशिया ईरान श्रीलंका मॉरीशस न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सहित कई अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां उसकी तलाश में हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और वांटेड स्मगलर हाजी सलीम (Haji Salim) के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है।
'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' के नाम से कुख्यात हाजी सलीम के जरिए चलाई जा रही कार्टेल गतिविधियों को खत्म करने के लिए एनसीबी ने बड़ा अभियान लॉन्च किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर 'ऑपरेशन सागर मंथन' के तहत हाजी सलीम जैसे ड्रग्स स्मगलर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
पोरबंदर से जब्त की गई 2 हजार करोड़ की ड्रग्स
अभियान के तहत गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। गुजरात एटीएस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई थी। यह ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी।जांच अधिकारियों को संदेह है कि ये ड्रग्स पाकिस्तान के ISI द्वारा भारत भेजा गया था। सलीम माफिया के इस कंसाइनमेंट के पीछे पाकिस्तान में मौजूद ड्रग्स माफिया का हाथ हो सकता है।
बता दें कि कि इस साल मार्च महीने में एटीएस ने एक ऑपरेशन के तहत 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। टीम ने इन 6 लोगों से ड्रग्स का बड़ा जखीरा जब्त किया था।