Move to Jagran APP

कौन है दाऊद इब्राहिम का करीबी हाजी सलीम? अमित शाह के प्लान ने PAK में बैठे ड्रग माफिया की उड़ाई नींद

हाजी सलीम को दाऊद इब्राहिम का खास बताया जाता है। वो D कंपनी के कामकाज पर भी निगरानी रखता है। हाजी सलीम पाकिस्तान में बैठकर ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को अंजाम देता है। कई साल से हाजी सलीम पर NCB की नजर है। उसकी हजारों करोड़ की कंसाइनमेंट पकड़ी जा चुकी है। अमेरिका मलेशिया ईरान श्रीलंका मॉरीशस न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सहित कई अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां उसकी तलाश में हैं।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:03 AM (IST)
Hero Image
हाजी सलीम जैसे ड्रग्स स्मगलर के खिलाफ अभियान चला रही एनसीबी।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और वांटेड स्मगलर हाजी सलीम (Haji Salim) के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है।

'लॉर्ड ऑफ ड्रग्स' के नाम से कुख्यात हाजी सलीम के जरिए चलाई जा रही कार्टेल गतिविधियों को खत्म करने के लिए एनसीबी ने बड़ा अभियान लॉन्च किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर 'ऑपरेशन सागर मंथन' के तहत हाजी सलीम जैसे ड्रग्स स्मगलर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

पोरबंदर से जब्त की गई 2 हजार करोड़ की ड्रग्स

अभियान के तहत गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। गुजरात एटीएस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई थी। यह ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी।

जांच अधिकारियों को संदेह है कि ये ड्रग्स पाकिस्तान के ISI द्वारा भारत भेजा गया था। सलीम माफिया के इस कंसाइनमेंट के पीछे पाकिस्तान में मौजूद ड्रग्स माफिया का हाथ हो सकता है।  

बता दें कि कि इस साल मार्च महीने में एटीएस ने एक ऑपरेशन के तहत 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। टीम ने इन 6 लोगों से ड्रग्स का बड़ा जखीरा जब्त किया था।  

कौन है हाजी सलीम?

हाजी सलीम को दाऊद इब्राहिम का खास बताया जाता है। वो D कंपनी के कामकाज पर भी निगरानी रखता है। हाजी सलीम पाकिस्तान में बैठकर ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को अंजाम देता है। कई साल से हाजी सलीम पर NCB की नजर है। उसकी हजारों करोड़ की कंसाइनमेंट पकड़ी जा चुकी है।  

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, " हाजी सलीम दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है, जो एशिया, अफ्रीका और पश्चिम में फैले एक जटिल नेटवर्क के माध्यम से हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की बड़ी खेप की आपूर्ति करता है।"

उन्होंने आगे कहा कि उसका एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। वह लंबे समय से हमारे रडार पर है, लेकिन इस मामले में, मैं हाजी सलीम या किसी और के नाम पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि जांच अभी भी बहुत प्रारंभिक चरण में है।"

कई देशों को हाजी सलीम की तलाश

ज्ञानेश्वर सिंह ने आगे कहा, "सलीम कथित तौर पर भारत, मॉरीशस, श्रीलंका और मालदीव सहित कई देशों में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए जिम्मेदार एक बड़े तस्करी सिंडिकेट का नेता है। अमेरिका, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सहित कई अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां उसकी तलाश में हैं।

उन्होंने कहा, "वह हिंद महासागर क्षेत्र में सर्वाधिक वांछित मादक पदार्थ माफियाओं में से एक है। उसके कामकाज बहुत बड़े हैं और उसकी तस्करी का गिरोह बेजोड़ है।"

अधिकारियों के अनुसार, हाजी सलीम के ड्रग सिंडिकेट का पहली बार 2015 में पता चला था, जब केरल के तट के पास कई करोड़ रुपये की ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इसके बाद, NCB अधिकारियों ने पिछले ढाई सालों में ही लगभग 40,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी और जब्ती के बावजूद, सलीम ने अवैध रूप से अपना काम जारी रखा है।

यह भी पढ़ें: गुजरात ATS और NCB को मिली बड़ी सफलता, समंदर से 700 किलो ड्रग्स बरामद; 8 ईरानी तस्कर भी गिरफ्तार