Ebrahim Raisi: कौन हैं इब्राहिम रईसी जिन्हें कहा जाता था 'तेहरान का कसाई', US ने भी लगा रखा था बैन
इब्राहिम रईसी और कई ईरानी अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर एक ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सभी की मौत होने की बात कही गई है। इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi Death) अत्याचार के कई आरोपों से घिरे रहे हैं और उनका अति-रूढ़िवादी इतिहास रहा है। रईसी को तेहरान का कसाई तक कहा जाता था। आइए इब्राहिम रईसी के बारे में जानें....
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ebrahim Raisi Dead ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत होने की बात सामने आई है। रविवार को इब्राहिम रईसी और कई ईरानी अधिकारियों को लो जा रहा हेलीकॉप्टर एक ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, कोहरे और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर का पता लगाना काफी मुश्किल भरा रहा, जिसे 17 घंटे की खोज के बाद जला हुआ पाया गया।
ईरानी अधिकारियों की मानें तो हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल चुका है और उसमें सवार किसी व्यक्ति के जीवित होने की उम्मीद नहीं है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi Death) अत्याचार के कई आरोपों से घिरे रहे हैं और उनका अति-रूढ़िवादी इतिहास रहा है। रईसी को ईरान का संभावित भावी सर्वोच्च नेता माना जाता था, जिन्हें तेहरान का कसाई तक कहा जाता था। आइए, इब्राहिम रईसी के बारे में जानें....
कौन हैं इब्राहिम रईसी
- इब्राहिम रईसी (Iran's President) ने 2021 में एक चुनाव के बाद ईरान के राष्ट्रपति का पद संभाला था। उनके राष्ट्रपति बनने का पूरे देश में व्यापक रूप से विरोध हुआ था, क्योंकि उन्हें रूढ़िवादी मानसिकता का पक्षकार माना जाता था और चुनावों में धांधली होने की बात कही गई थी। हालांकि, अंत में रईसी को विजयी माना गया, जिसमें केवल 62 फीसद वोट ही डाले गए थे। यह चार दशकों में ईरानी चुनाव के लिए सबसे कम मतदान था।
- रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता और सबसे शक्तिशाली धार्मिक गुरू अली खामेनेई का राजनीतिक सहयोगी और उनका संभावित उत्तराधिकारी भी माना जाता था।
- निर्वाचित होने के बाद से रईसी ने गंभीर आर्थिक संकट और इजरायल के साथ देश के संघर्ष में ऐतिहासिक वृद्धि के दौरान शासन करते हुए, मध्य पूर्व में ईरान के प्रभाव का विस्तार करने के लिए काम किया। इस कारण इजरायल और ईरान में जंग जैसे हालात भी हो गए थे। हालांकि, दोनों तरफ से कई बार मिसाइल छोड़े जाने के बाद अब हालात थोड़े स्थिर हैं।
हिजाब कानून पर हुआ था बड़ा विवाद
रईसी के शासनकाल में ही ईरान में हिजाब विवाद भी गहराया था। ईरान के 'हिजाब और पवित्रता कानून' का जबरन पालन करवाना भी रईसी प्रशासन को भारी बड़ा था, जिसका कड़ा विरोध हुआ।
इसी का विरोध करते हुए वहां कि महिलाएं महसा अमिनी और अर्मिता गेरावंद की मौत हो गई थी, जिसके बाद सरकार का विरोध तेज हो गया और लोगों ने हिजाब पहनने से मना करते हुए बाल तक काटने शुरू कर दिए। दोनों महिलाओं की कथित तौर पर हिजाब कानून का उल्लंघन करने के बाद हिरासत के दौरान पुलिस की बर्बरता के चलते मृत्यु हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Iran President Death Live: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का वीडियो आया सामने