विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का हुआ खुलासा, आतंकवाद पर लिख रहा था किताब
विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले की पहचान हो गई है। पिछले 16 दिनों में भारतीय विमान कंपनियों की 510 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। अधिकांश धमकियां इंटरनेट मीडिया के जरिये मिली हैं। इस प्रकार की धमकियों के चलते दहशत फैली उड़ानों में देरी हुई और हवाई अड्डों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।
पीटीआई, नागपुर। एयरलाइनों के विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले की पहचान नागपुर पुलिस ने राज्य के गोंदिया निवासी 35 वर्षीय जगदीश उइके के रूप में की है। आरोपित आतंकवाद पर एक किताब भी लिख चुका है। फिलहाल धमकी भरे ईमेल का उइके से संबंध होने का पता चलने के बाद से वह फरार है।
पता चलने के बाद से आरोपी फरार
नागपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी भरे ईमेल का उइके से संबंध होने का पता चलने के बाद से आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उइके को एक मामले में 2021 में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उपायुक्त श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में उइके के ईमेल से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने आई।
कहां-कहां भेजे फर्जी ई-मेल
अधिकारी ने बताया कि उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस, एयरलाइन कंपनियों के कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक और रेलवे सुरक्षा बल सहित विभिन्न सरकारी संस्थाओं को धमकी भरे ईमेल भेजे।