संयोग या साजिश, मध्य प्रदेश में चुनाव के करीब सतपुड़ा भवन में क्यों लग जाती है आग?
मध्य प्रदेश में सोमवार दोपहर करीब चार बजे सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। आग पर 12 घंटे बाद काबू पाया जा सका। कांग्रेस ने इसके पीछे साजिश होना बताया है। वही शिवराज सरकार ने अपना बचाव किया है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 13 Jun 2023 02:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। सतपुड़ा भवन में प्रदेश के कई सरकारी दफ्तर हैं। बताया जा रहा है कि भीषण आग के कारण कई जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गई हैं। सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद प्रदेश में सियासत भड़क गई है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार की साजिश करार दिया है।
कैसे लगी आग?
सतपुड़ा भवन में रोजाना की तरह सोमवार को भी सामान्य तौर पर कामकाज हो रहा था। दोपहर के चार बज चुके थे और छुट्टी का वक्त होने वाला था। इसी दौरान सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। इस मंजिल पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का कार्यालय है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ये छठी मंजिल तक पहुंच गई।
हजारों फाइलें जलकर खाक
आग की खबर लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंचती, इससे पहले ही आग तीसरी मंजिल से छठी मंजिल तक पहुंच गई। चौथी,पांचवीं और छठी मंजिल पर स्वास्थ्य निदेशालय के कार्यालय हैं। आशंका है कि आग के कारण हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई।