Move to Jagran APP

Anmol Bishnoi: अमेरिका की जिस जेल में बंद है अनमोल बिश्नोई, उसे क्यों कहा जाता है भूतिया? जानिए कितनी खतरनाक है स्क्विरल केज

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के अपडेट के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी कानून प्रवर्तन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनमोल को संयुक्त राज्य अमेरिका के आयोवा शहर में पोट्टावट्टामी काउंटी जेल में बंद है। अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की चल रही जांच के बीच हुई है। जानिए कितनी खतरनाक है ये जेल...

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:24 PM (IST)
Hero Image
गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई (Photo Jagran)
जेएनएन, नई दिल्ली। जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। उसे फिलहाल आयोवा की एक ऐसी विशेष जेल में रखा गया है, जो घूमती है। अनमोल इस साल अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और 12 अक्टूबर को राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित है।

कैसे पकड़ा गया अनमोल बिश्नोई

हालांकि उसे उन आपराधिक मामलों में गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिनमें वह भारत में वांछित है। पिछले सप्ताह उसे अमेरिका में अवैध दस्तावेज के साथ घुसने के आरोप में पकड़ा गया है। अनमोल ने अमेरिका में शरण मांगी है। इसके लिए उसने अपने वकील के माध्यम से आवेदन किया है।

पोट्टावाटामी काउंटी जेल में बंद अनमोल

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अनमोल को आयोवा की पोट्टावाटामी काउंटी जेल में रखा गया है। अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता-जाता रहता है। वह लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है।

अनमोल पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

लॉरेंस अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उस पर जेल में रहने के बावजूद वैश्विक आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप है। हाल ही में एनआइए ने भी अनमोल को मोस्ट वांटेड बताते हुए उसके ऊपर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। भारत ने अनमोल के प्रत्यर्पण की मांग की है।

अमेरिका का बयान देने से इनकार

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी विदेश विभाग ने उसके प्रत्यर्पण के मामले में किसी टिप्पणी से इनकार कर दिया और कहा कि यह मामला गृह सुरक्षा विभाग और एफबीआई के अंतर्गत आता है।

ऐसी है यह जेल

  • अनमोल को जिस जेल में रखा गया है, उसे स्क्विरल केज भी कहा जाता है। 1885 में बनी यह जेल अपराधियों को घूमने वाली कोठरियों में रखने के लिए जानी जाती है।
  • पोट्टावाटामी काउंटी जेल अमेरिका की तीन बीच हुई घूमने वाली जेलों में एक है। इस जेल को सुरक्षा के लिहाज से इस तरह बनाया गया था ताकि कैदियों और जेलरों के बीच न्यूनतम संपर्क हो सके।
  • इस अनोखी डिजाइन वाली जेल में वांछित कैदी तक पहुंचने के लिए कोठरियों को घुमाने की सुविधा थी। सभी कोठरियां एक गोल चक्कर पर स्थित हैं। कोठरियों की संरचना से जेल किसी पिंजरे जैसी लगती है।
  • इसलिए इसे स्क्विरल केज यानी गिलहरी का पिंजरा भी कहा जाता है। इस जेल को भूतिया जेल भी कहा जाता है। यहां एक समय तक खूंखार कैदियों को रखा जाता था। इसका उपयोग 1969 तक जेल के तौर किया गया था। 1971 में इसे संग्रहालय बना दिया गया।
यह भी पढ़ें: Anmol Bishnoi: लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, NIA ने रखा है 10 लाख का इनाम