Move to Jagran APP

दिव्यांग बच्चों के लिए आगे आई Wolters Kluwer कंपनी, श्री अरुणोदयम चैरिटेबल ट्रस्ट को दी सोलर सिस्टम की मदद

श्री अरुणोदयम चैरिटेबल ट्रस्ट में रहने वाले दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए वोल्टर्स क्लूवर कंपनी इंडिया प्रावइेट लिमिटेड ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कंपनी ने बच्चों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए सोलर पावर प्लांट को स्पॉन्सर किया है। इस सोलर सिस्टम के जरिए नवीकरणीय ऊर्जा के मूल्य पर जोर देना हैं। इस कदम से बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में पारंपरिक बिजली स्रोतों पर निर्भरता कम होगी।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:26 PM (IST)
Hero Image
दिव्यांग बच्चों को मदद के लिए आगे आई वोल्टर्स क्लूवर कंपनी।(फोटो सोर्स: जागरण)
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों को आश्रय देने वाले श्री अरुणोदयम चैरिटेबल ट्रस्ट (Sri Arunodayam Charitable Trust) की मदद के लिए वोल्टर्स क्लूवर कंपनी इंडिया प्रावइेट लिमिटेड (Wolters Kluwer) आगे आई।

ट्रस्ट में मौजूद बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के लिए कंपनी ने फोटोवोल्टिक सोलर पावर प्लांट को स्पॉन्सर किया है। बालक गृह में 10-किलोवाट (KW) प्रणाली और बालिका गृह में 8-KW प्रणाली की  फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा प्रदान इंस्टॉल की जाएगी। कंपनी का उद्देश्य है कि हॉस्टल में मौजूद बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाई जा सके।

'समाज की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी कंपनी'

बॉयज और गर्ल्स में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा प्रदान करने की घोषणा की गई। वोल्टर्स क्लूवर का मुख्यालय अमेरिका में है। वहीं, इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जोश अंडरवुड, यूनाइटेड स्थित व्यावसायिक सेवाओं के उपाध्यक्ष स्टेट्स, और कंपनी की चेन्नई शाखा से प्रबंध निदेशक, राजू वैद्यनाथन  ने हिस्सा लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज की मदद के लिए कंपनी हमेशा खड़ी रहेगी।

इस सोलर सिस्टम के जरिए , नवीकरणीय ऊर्जा के मूल्य पर जोर देना हैं। वहीं, इस कदम से  बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में पारंपरिक बिजली स्रोतों पर निर्भरता कम होगी।

कई बच्चों की जिंदगी बेहतर बना चुकी है वॉल्टर्स क्लूवर

वॉल्टर्स क्लूवर पिछले तीन साल से  श्री अरुणोदयम के साथ मिलकर बच्चों की जिंदगी बेहतर बनाने का काम में जुटा है। पिछले तीन साल में कंपनी ने 122 बच्चों की मदद की है जो  बौद्धिक दिव्यांगता से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं हिमाचल की लेडी अफसर ओशिन शर्मा? सरकार ने क्यों लिया एक्शन, सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स