Move to Jagran APP

हैदराबाद के बंजारा हिल्स में मोमोज खाने से महिला की मौत, 50 लोग बीमार; दो गिरफ्तार

हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे एक ठेले पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और 50 अन्य बीमार हो गए हैं। कुछ पीड़ितों ने सोमवार को बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 28 Oct 2024 09:35 PM (IST)
Hero Image
मोमोज खाने से महिला की मौत (फाइल फोटो)
 हैदराबाद, आइएएनएस: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे एक ठेले पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और 50 अन्य बीमार हो गए हैं। कुछ पीडि़तों ने सोमवार को बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

31 वर्षीय रेशमा बेगम, उनके बच्चे और सांगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोगों ने शुक्रवार को मोमोज खाए थे। शनिवार को उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। वे इलाज के लिए बंजारा हिल्स के विभिन्न अस्पतालों में गए। रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

क्या मोमोज में मिला था जहर?

अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है। इस बीच पेद्दापल्ली के मुथारम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 36 छात्रएं विषाक्त भोजन के कारण बीमार हो गईं। सभी को पेद्दापल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी सभी छात्राओं की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में मोमोज खाने के बाद पूरे परिवार की बिगड़ी तबीयत, दो बच्चे ICU में; चार इमरजेंसी वार्ड में भर्ती