यादगार रहेगी इस साल की राखी, भाई ने तोहफे में दान की अपनी बहन को किडनी; गोवा का है मामला
इस रक्षाबंधन दक्षिण गोवा के एक भाई ने अपनी बहन को तोहफे में किडनी दान की है। बता दें कि महिला पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी। महिला को अप्रैल में एक निजी अस्पताल में उसके 35 वर्षीय भाई से किडनी दान में मिली। महिला के पति ने कहा कि मेरी पत्नी अपने भाई को राखी बांधते समय भावुक हो गई थी।
डिजिटल डेस्क, पीटीआई। रक्षाबंधन का त्यौहार दक्षिण गोवा की 43 वर्षीय महिला के लिए बेहद खास रहा। दरअसल, इस साल की शुरुआत में उसके छोटे भाई ने अपनी बहन को अपनी एक किडनी दान करके नई जिंदगी दी।
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी महिला
बता दें कि महिला पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी। महिला को अप्रैल में एक निजी अस्पताल में उसके 35 वर्षीय भाई से किडनी मिली थी। हालांकि, परिवार के अनुरोध पर भाई-बहन की जोड़ी के नाम गुप्त रखे गए हैं, लेकिन वे अंग दान करने वालों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
राखी बांधते समय भावुक हुई बहन
महिला के पति ने कहा, 'मेरी पत्नी अपने भाई को राखी बांधते समय भावुक हो गई थी। बचपन से ही वे आदर्श भाई-बहन रहे हैं। निजी अस्पताल के एक नेफ्रोलॉजिस्ट ने कहा कि महिला पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी और लास्ट स्टेज में थी, जिसके लिए तुरंत ट्रांसप्लांट करना जरूरी था।मरीज का छोटा भाई भी अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार था। डॉक्टर ने बताया कि पहले उसका किडनी स्टोन का इलाज किया गया और जरूरी अनुमति के बाद लेप्रोस्कोपिक किडनी डोनेशन विधि से अंग दान किया गया।
यह भी पढ़ें: Goa: गोवा तट पर फंसी 26 लोगों से भरी नाव, भारतीय तटरक्षक बल ने समय रहते बचाई जान