'ओमान चांडी की तारीफ की थी इसलिए चली गई नौकरी!', महिला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
केरल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की तारीफ की थी जिसकी वजह से उसकी नौकरी चली गई। वहीं एक दूसरी महिला ने बुधवार को आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कथित जालसाजी के लिए शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला केरल में बड़ा मुद्दा बन गया है। महिला पर फर्जी दस्तावेज देकर काम करने का आरोप है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 23 Aug 2023 03:42 PM (IST)
कोट्टायम,एजेंसी। केरल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की तारीफ की थी, जिसकी वजह से उसकी नौकरी चली गई। वहीं, एक दूसरी महिला ने बुधवार को आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कथित जालसाजी के लिए शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला केरल में बड़ा मुद्दा बन गया है।
महिला सशक्तिकरण संगठन कुदुम्बश्री की स्थानीय इकाई की पूर्व पदाधिकारी लिजिमोल ने जिला पुलिस प्रमुख के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 'पी ओ साथी अम्मा' नाम की महिला ने अपनी नौकरी खोने का दावा किया था और उसने जालसाजी के जरिए अस्थायी नौकरी पाई थी।
पदाधिकारियों के खिलाफ भी आरोप
पुलिस शिकायत में उन्होंने स्थानीय कुदुम्बश्री इकाई के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं, जिन्होंने यहां पुथुपल्ली में एक पशु चिकित्सा केंद्र में अस्थायी सफाईकर्मी की नौकरी के लिए साथी अम्मा को भर्ती किया था।फर्जी दस्तावेज देकर काम करने का आरोप
पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिकायत सीधे जिला पुलिस प्रमुख को सौंपी गई है। बाद में लिजिमोल ने यहां मीडिया से कहा कि उन्हें प्रेस के जरिए पता चला कि 52 वर्षीय साथी अम्मा फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके नाम पर काम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हालांकि वह ऑल-वुमन नेटवर्क की पूर्व पदाधिकारी थीं, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों में पशु चिकित्सा केंद्र में नौकरी के लिए न तो आवेदन किया था और न ही कोई वेतन प्राप्त किया था।
साथी अम्मा के समर्थन में आए चांडी ओमान
लिजिमोल ने नेटवर्क के कुछ वर्तमान पदाधिकारियों पर कथित जालसाजी और गलत पहचान के लिए साथी अम्मा को मदद करने का आरोप लगाया। इस बीच, कांग्रेस पार्टी के पुथुपल्ली उपचुनाव के उम्मीदवार और केरल के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के बेटे चांडी ओमान ने आज साथी अम्मा से मुलाकात की और उन्हें पूरा समर्थन दिया।