बालेश्वर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी, रात तक दो लाइन चालू होने की संभावना
Odisha train accident रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अनुसार आज रात (रविवार) 8 बजे तक कम से कम दो रेलवे लाइनों के चालू होने की उम्मीद है।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 04 Jun 2023 06:20 PM (IST)
बालेश्वर, एजेंसी। Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अनुसार, आज रात (रविवार) 8 बजे तक कम से कम दो रेलवे लाइनों के चालू होने की उम्मीद है।
#WATCH | Railway track trial underway at the site of Balasore train accident as restoration work is underway
— ANI (@ANI) June 4, 2023
As per Railway Board, at least two railway lines are expected to be operational by 8pm today.#Odisha pic.twitter.com/lNsc0Yt9YU
अप और डाउन दोनों लाइनों की हुई मरम्मत : रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद मरम्मत के काम की निगरानी कर रहे हैं। रेल मंत्री ने ट्वीट कर रविवार को बताया कि भुवनेश्वर और हावड़ा की ओर जाने वाली अप और डाउन दोनों लाइनों की मरम्मत कर दी गई है।
क्या कहा रेल मंत्री ने?
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार सुबह घटनास्थल से कहा, "कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। 3 जून (शनिवार) रात तक एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने कि कोशिश रहेगी।'' उन्होंने आगे कहा, ''सभी डिब्बों को हटा दिया गया है और शवों को निकाल लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है। कोशिश है की 7 जून (बुधवार) की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए।"एक हजार से अधिक लोग मरम्मत में लगे: रेल मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, "मरम्मत का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी कुछ परेशानियां है, जिसको लेकर काम चल रहा है। NDRF, ODRF की पूरी टीम ने रात भर काम किया है।" रेल मंत्रालय के अनुसार, 1000 से ज्यादा लोग मरम्मत के काम में लगे हुए हैं। हालात को जल्दी सामान्य बनाने के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात किया गया है।