PM Vishwakarma Yojana: हुनरमंद भाइयों, बहनों की समृद्धि के लिए लगातार कर रहे प्रयास - पीएम मोदी
पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार हुनरमंद लोगों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हम अपने हुनरमंद भाइयों-बहनों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जो समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर हमें पीएम विश्वकर्मा लॉन्च करने का सौभाग्य मिलेगा।
क्या कुछ बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया,हम अपने हुनरमंद भाइयों और बहनों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जो समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर हमें 'पीएम विश्वकर्मा' लॉन्च करने का सौभाग्य मिलेगा। यह योजना न केवल देशभर के कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को बढ़ाएगी, बल्कि हमारे परिवार के सदस्यों द्वारा बनाई गई चीजों को दुनिया भर में नई पहचान भी दिलाएगी।