PM Modi Speech: 'मजबूत भारत से दुनिया को डरने की जरूरत नहीं', पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों को भी दिया खास संदेश
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए भी पड़ोसी देश में सुख और शांति की कामना की। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की ताकत बढ़ी है लेकिन इसके साथ ही कई चुनौतियां भी बढ़ने लगी है। मजबूत भारत को किसी से डरने की जरूरत नहीं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विकसित और मजबूत भारत से दुनिया को डरने की जरूरत नहीं है। लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के तेजी से विकास को लेकर चिंतित देशों को भरोसा दिया कि किसी को नुकसान पहुंचाना भारत की फितरत नहीं है।
भारत की ऐतिहासिक परंपरा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हम विश्व में समृद्ध थे तब भी, हमने कभी दुनिया को युद्ध में नहीं झोंका है। हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है। पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और सुख-शांति की कामना की।
विश्व में बढ़ रही भारत की ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत के साथ-साथ चुनौतियों का बढ़ना स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन भारत के संस्कारों और हजारों सालों के इतिहास को देखते हुए दुनिया के देशों को भारत की बढ़ती ताकत को अपने लिए संकट के रूप में नहीं लेना चाहिए और उसमें रुकावट डालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी शक्तियों को कहना चाहता हूं भारत का विकास किसी के लिए संकट ले करके नहीं आता है।भारत की विकास यात्रा
उन्होंने कहा कि भारत में पूरी मानव जाति का कल्याण का सामर्थ्य है। प्रधानमंत्री ने दुनिया के देशों को भारत की इन कोशिशों के साथ जुड़ने का आह्वान किया। वैसे प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी साफ कर दिया कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की विकास यात्रा को रोका नहीं जा सकता है।
पीएम बोले- न हम रुकेंगे, न हम झुकेंगे
उन्होंने कहा कि चुनौतियां कितनी ही क्यों न हों, चुनौती को चुनौती देना, ये हमारी फितरत में है। न हम डिगेंगे, न हम थकेंगे, न हम रुकेंगे, न हम झुकेंगे। हम संकल्पों की पूर्ति के लिए, राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।बांग्लादेश के हालात पर चिंता
उन्होंने हर बदनीयत वालों का दिल नेकनीयत से जीतने का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से बांग्लादेश में हुई ताजा घटनाओं पर चिंता के साथ ही हालत जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद जताई।