World Television Day 2022: पंखे के मोटर से तैयार किया गया था दुनिया का पहला टेलीविजन,जानिए Idiot Box का इतिहास
World Television Day 2022 दुनिया का पहला टीवी 1924 में बक्से कार्ड और पंखे के मोटर से तैयार किया गया था। इसे स्कॉटलैंड के जॉन लोगी बेयर्ड ने बनाया था। बता दें कि टीवी का दूसरा नाम इडियट बॉक्स भी है।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। World Television Day: देश-दुनिया के इतिहास में आज यानी 21 नवंबर का दिन काफी अहम माना जाता है। इस दिन का खास रिश्ता टेलीविजन से है।
हर साल 21 नवंबर को विश्व भर में टेलीविजन दिवस मनाया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 1966 में 21 नवंबर को ही संयुक्त राष्ट्र ने विश्व का पहला टेलीविजन फोरम आयोजित किया था। तो आइये आज जान लेते है इडियट बॉक्स के बारे में जो आज हमारे बोलने भर से ही चैनल बदल देता है।
टीवी (TV) हर किसी की जरूरत
हमारे देश में टीवी केवल जरूरत ही नहीं बल्कि एक मनोरंजन का हिस्सा भी है। जब लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं था तो अपने मनोरंजन के लिए लोग टीवी ही देखा करते थे। पहले जब किसी के घर में टीवी आता था तो पूरा पड़ोसी खुशी के मारे झूम उठता था और उस टीवी को देखने के लिए पूरा मोहल्ला जुट जाता था। जो मजा सोफे पर बैठकर और हाथ में टीवी का रिमोट लेकर टीवी देखने में है वो शायद स्मार्ट फोन चलाने में भी नहीं है। एक समय था जब रामायण देखने से पहले टीवी के आगे अगरबत्ती जलाई जाती थी और मोहल्ले के सभी लोग एकजुट होकर रामायण देखते थे। लेकिन अब हर घर में टीवी है, जिसका मजा जब चाहें तब लें सकते हैं।World Toilet Day: आठ देशों में रोचक हैं टॉयलेट के नाम, अमेरिका में जॉन तो आस्ट्रेलिया में कहते हैं डनी
कहां से आया टेलीविजन (Television) शब्द
टेलीविजन शब्द एक ग्रीक भाषा से तैयार हुआ है। शब्द टेली यानी दूर और लातिन शब्द विजन यानी देखना से बना है। जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक टेलीविजन से पहले दुनिया में मैकेनिकल टेलीविजन हुआ करता था। पहला इलेक्ट्रिक टेलीविजन वर्ष 1927 में अमेरिकी आविष्कारक फिलो टेलर फार्न्सवर्थ ने किया था।चार्ल्स फ्रांसिस जेनकिंस के पहले मैकेनिकल टेलीविजन स्टेशन, W3XK का पहला प्रसारण एक साल बाद प्रसारित किया गया था। बता दें कि दुनिया का पहला टीवी 1924 में बक्से, कार्ड और पंखे के मोटर से तैयार किया गया था। इसे स्कॉटलैंड के जॉन लोगी बेयर्ड ने बनाया था। बता दें कि टीवी का दूसरा नाम इडियट बॉक्स भी है। ये नाम इसलिए रखा गया क्योंकि टीवी लोगों का मनोरंजन करता है और अपने पास लंबे समय तक बांधे रखता है।