Move to Jagran APP

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण ने पहलवानों के प्रदर्शन को बताया फर्जी, बोले- मुझे पता है, कौन रच रहा साजिश

Wrestlers Protest डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया। शरण ने कहा कि धरने पर मौजूद पहलवान एक साजिश का हिस्सा हैं और इसका जल्द खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि मैं हर जांच को तैयार हूं।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 29 Apr 2023 11:26 AM (IST)
Hero Image
Wrestlers Protest बृजभूषण शरण सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
नई दिल्ली, एजेंसी। Wrestlers Protest डब्ल्यूएफआई (WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बृजभूषण ने कहा कि पहलवानों का ये धरना प्रदर्शन फर्जी है और जल्दी ही इसकी सच्चाई सभी के सामने आएगी। उन्होंने इसी के साथ अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को साजिश का हिस्सा बताया।

बृजभूषण बोले- मैं निर्दोष

बृजभूषण शरण ने पहलवानों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं।

पहलवानों पर बोला हमला

डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण ने इसी के साथ पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सभी ने बीते 12 साल तक किसी पुलिस थाने, खेल मंत्रालय या महासंघ से शिकायत नहीं की। डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा कि विरोध करने से पहले ये पहलवान मेरी तारीफ करते थे, मुझे अपनी शादी में बुलाते थे और मेरे साथ फोटो खिंचाते थे। 

कांग्रेस पर लगाया आरोप 

बृजभूषण शरण ने आगे कहा कि इस धरने के पीछे देश के कुछ उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने कहा कि आज धरना स्थल पर कांग्रेस के नेता दिख रहे हैं और मेरी बात अब सच साबित हो रही है।

इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं

बृजभूषण ने आगे कहा कि इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके पहलवानों के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। शरण ने कहा कि सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।