Move to Jagran APP

स्टील पर आयात शुल्क मामला: अमेरिका के खिलाफ भारत का पक्ष सुनने को डब्ल्यूटीओ राजी

भारत का कहना था कि अमेरिका द्वारा डब्ल्यूटीओ के फैसलों के अनुपालन की अवधि अप्रैल, 2016 में ही खत्म हो गई थी

By Nancy BajpaiEdited By: Updated: Thu, 03 May 2018 07:05 AM (IST)
स्टील पर आयात शुल्क मामला: अमेरिका के खिलाफ भारत का पक्ष सुनने को डब्ल्यूटीओ राजी

नई दिल्ली (प्रेट्र)। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का विवाद निपटारा मंच अमेरिका के खिलाफ भारत की शिकायत पर एक अनुपालन समिति के गठन को राजी हो गया है। यह समिति इसका फैसला करेगी कि अमेरिका का भारतीय स्टील उत्पादों पर ऊंचा आयात शुल्क लगाने का फैसला डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुरूप है या नहीं।

भारत ने पिछले वर्ष जून में अमेरिका के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में शिकायत की थी। उसका कहना था कि भारत से आयातित कुछ स्टील उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने का अमेरिका का प्रतिक्रियात्मक फैसला डब्ल्यूटीओ के फैसलों के अनुपालन का उल्लंघन करता है।

भारत का कहना था कि अमेरिका द्वारा डब्ल्यूटीओ के फैसलों के अनुपालन की अवधि अप्रैल, 2016 में ही खत्म हो गई थी। उसके बाद भारत ने डब्ल्यूटीओ के तहत अमेरिका से बातचीत का आग्रह किया था। लेकिन दोनों देशों के बीच पिछले वर्ष जुलाई और अक्टूबर में हुई बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। दूसरी तरफ डब्ल्यूटीओ के मुताबिक अमेरिका ने कहा है कि उसके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी कारोबारी संस्था के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।