Move to Jagran APP

जब रामदेव को दिक्कत नहीं, तो रहमान को क्या है? यूपी में दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने के समर्थन में उतरे योगगुरु

Ramdev on Nameplate controversy योग गुरु बाबा रामदेव ने खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खाने पीने की दुकानों पर सही नाम लिखने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 21 Jul 2024 12:02 PM (IST)
Hero Image
Ramdev on Nameplate controversy नेमप्लेट मामले पर बोले रामदेव।
एजेंसी, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खाने पीने की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के आदेश पर राजनीति चरम पर है। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव (Ramdev on Nameplate controversy) ने योगी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। 

हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए

बाबा रामदेव ने कहा कि हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,   

अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्या दिक्कत होनी चाहिए? हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए। 

सिर्फ काम में शुद्धता की जरूरत

रामदेव ने कहा कि किसी को नाम छिपाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ काम में शुद्धता की जरूरत है। अगर हमारा काम शुद्ध है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम हिंदू हैं, मुसलमान हैं या किसी और समुदाय से हैं।

यूपी के बाद उज्जैन में भी आदेश जारी

यूपी में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खाने पीने की दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद अब उज्जैन में भी दुकान के बाहर नाम और नंबर लिखने का आदेश पारित हुआ। मेयर ने कहा कि अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसे पहली बार 2 हजार रुपये और उसके बाद 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।

वहीं उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया है। 

विपक्ष ने खोला मोर्चा

दूसरी ओर कांग्रेस ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकारे देश में लोगों को बांटने का काम कर रही है। वहीं, कपिल सिब्बल ने कहा कि इन फैसलों से देश तरक्की नहीं करने वाला है। 

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस फैसले से देश को बांटा जा रहा है और मुसलमानों को प्रति नफरत फैलाने का काम हो रहा है।