जब रामदेव को दिक्कत नहीं, तो रहमान को क्या है? यूपी में दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने के समर्थन में उतरे योगगुरु
Ramdev on Nameplate controversy योग गुरु बाबा रामदेव ने खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खाने पीने की दुकानों पर सही नाम लिखने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए
अगर रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई दिक्कत नहीं है तो रहमान को अपनी पहचान बताने में क्या दिक्कत होनी चाहिए? हर किसी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए।
सिर्फ काम में शुद्धता की जरूरत
रामदेव ने कहा कि किसी को नाम छिपाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ काम में शुद्धता की जरूरत है। अगर हमारा काम शुद्ध है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम हिंदू हैं, मुसलमान हैं या किसी और समुदाय से हैं।#WATCH | Haridwar: On 'nameplates' on food shops on the Kanwar route in Uttar Pradesh, Yog Guru Baba Ramdev says, "If Ramdev has no problem in revealing his identity, then why should Rahman have a problem in revealing his identity? Everyone should be proud of their name. There is… pic.twitter.com/co47Ki6CrJ
— ANI (@ANI) July 21, 2024