Move to Jagran APP

Bengaluru News: पलक झपकते लग्जरी कार से उड़ा लिए 13 लाख, चोरी का ऐसा VIDEO नहीं देखा होगा आपने

Bengaluru News बेंगलुरु में खड़ी बीएमडब्ल्यू कार से लगभग ₹ 13 लाख की नकदी चोरी हो गई है। चोरी की घटना उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहां कार खड़ी थी। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 23 Oct 2023 02:58 PM (IST)
Hero Image
BMW कार से 13 लाख रुपये की लूट (फोटो-ANI)
एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 13 लाख रुपये की नकदी की चोरी का मामला सामने आया है। यह लाखों की चोरी करोड़ों की गाड़ी बीएमडब्ल्यू से की गई। इस चोरी को तब अंजाम दिया गया जब एक खड़ी बीएमडब्ल्यू कार को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी की घटना उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहां कार खड़ी थी। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में कार के पास दो नकाबपोश आदमी दिखाई दे रहे हैं। यहां एक BMW X5 सेडान कार है जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। दोनों व्यक्ति पहचान से बचने के लिए मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। एक बाइक पर है और दूसरा इधर-उधर देखता नजर आ रहा है। फिर वह कार की कांच को तोड़ने के लिए एक उपकरण का उपयोग करता है। फिर वह आदमी खिड़की से कार के अंदर चढ़ जाता है, वह इस हद तक खिड़की से कार के अंदर जाता है कि केवल उसके पैर ही बाहर दिखाई देते हैं। इस बीच, उसका साथी बाइक खड़ी कर निगरानी कर रहा होता है।

वह आदमी जल्द ही कार से बाहर निकलता है उसके हाथ में एक पैकेट होता है। वह बाइक पर बैठ जाता है और दोनों मौके से फरार हो जाते हैं। चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kerala News: केरल में महिला डॉक्टर के साथ 'दुर्व्यवहार', आरोपी सीपीआई (एम) का स्थानीय नेता; पुलिस ने किया मामला दर्ज

यह भी पढ़ें- जल्द ही पुलिस ड्यूटी पर तैनात होंगे भारतीय नस्ल के कुत्ते, गृह मंत्रालय ने जारी किया खास फरमान